preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

डिवाइन पब्लिक स्कूल ने किया कमाल शत प्रतिशत रहा परिणाम

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के दसवीं के परिणामों में भी डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों ने कमाल कर दिया विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के 5 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है विद्यालय के तेजस धाकड़ 94.33% अंको के साथ प्रथम रहे तेजस को संस्कृत में 99 गणित में 98 विज्ञान में 97 अंक प्राप्त हुए है तक्षराज सिंह को 92% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तक्षराज को सामाजिक में 96 गणित में 95 अंक प्राप्त हुए है प्रनिशा राठौर को 91.33%  रिशिका नागर को 90.33% रवि प्रकाश 90.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है उल्लेखनीय है इसके पहले 12वी कॉमर्स में भी विद्यालय अग्रणी साबित हुआ है जहां ब्लॉक के टॉप तीन रैंक में दो विद्यालय से रहे है काजल शर्मा द्वितीय और चीनू गुप्ता तृतीय रैंक पर रहे हैं निदेशक श्याम काबरा व प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा व दसवीं के शिक्षकगण जय शर्मा नेहा शर्मा तरुण कुमार सीमा नागर डीएल धाकड़ अजय नागर ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है


Share