preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

रामगंजमंडी सुकेत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नवजात की मौत दो को किया झालावाड़ रेफर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी क्षेत्र के सुकेत में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भीषण गर्मी के चलते और अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई वही दो नवजात शिशुओं को उपचार के लिए झालावाड़ रेफर किया गया है परिजनों ने कहां की वार्ड में कूलर नही होने व अत्यधिक गर्मी के कारण मौतें हुई सूचना पर अस्पताल पहुंचे बीसीएमओ डॉ. रईस खान ने चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा  जानकारी के अनुसार सपना पत्नी दरबार सिंह और सविता कुमारी पत्नी मिथुन ने 26 मई को बच्चों को जन्म दिया इसके बाद मां और बच्चों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया था परिजनों का आरोप है कि वार्ड में केवल पंखे लगे हुए थे वार्ड में 4 बच्चे एडमिट थे और एक कूलर था गर्म हवा की वजह से नवजातों की तबीयत बिगड़ी परिजनों ने आरोप लगाया कि 4 कूलर जो भिजवाए थे वे स्टाफ और डॉक्टर के ओपीडी रूम में लगा दिए गए थे बीसीएमओ डॉ. रईस खान ने बताया कि नवजात की मौत गर्मी के अलावा अन्य कारणों से हो सकती है जिसको लेकर जांच टीम बनाई गई है यहां सही है कि प्रसूता वार्ड के कूलर डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों के चैंबर में लगे हुए थे


Share