preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

मेवल में बिजली आपूर्ति को बहाल करने में लगा विभाग , मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और निर्देशों का असर दिख रहा धरातल पर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर- सराडी: पिछले दिनों मेवल क्षेत्र में आई तेज आंधी और अंधड़ से विद्युत व्यवस्था धराशाई हो गई और बिजली के खंभे,ट्रांसफार्मर बड़े पैमाने पर जमीन पर धूल खाते नजर आए जिसके चलते क्षेत्र में तीन चार दिनों से बिजली और पेयजल आपूर्ति भी गड़बड़ा गई राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जहा स्वयं फील्ड में बिजली और पेयजल आपूर्ति निरक्षण के लिए उतर गए ऐसे में विभाग के अधिकारियों के लिए भी चुनौती बन गया है की हर हाल और परिस्थिति में बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारू और पर्याप्त जनता को मिले और उसको परेशानी न हो धरातल पर क्या वास्तव में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री की नसीहत और निर्देशों का असर नजर आया है इसको जानने राजस्थान धड़कन संवाददाता ने मेवल क्षेत्र के सराडी ग्राम पंचायत का दौरा किया जहा विगत 5 दिनो से बिजली और पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई हुई हे
मौके पर भीषण गर्मी में ग्राम पंचायत के सरपंच गंगाराम भील और बिजली विभाग के कर्मचारी अपने साजो सामान के साथ विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर ,टूटे हुए तारो को सही कर बिजली व्यवस्था को बहाल करने में मुस्तैद नजर आए सरपंच गंगाराम भील ने बताया की अचानक से आई आंधी से गांव में 25 से अधिक विद्युत पोल गिर गए और ट्रांसफार्मरों का नुकसान हुआ जिससे बिजली के साथ साथ पेयजल आपूर्ति भी ठप्प हो गई लेकिन विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से लेकर फीडर इंचार्ज और उनकी टीम दिन रात व्यवस्था को सुधारने में लगी है और व्यवस्थाओं में सुधार भी हुआ हे सरपंच गंगाराम भील ने बताया की पेयजल हेतु फिलहाल पानी के टैंकर लगवाए गए हे सराडी फीडर इंचार्ज रामावतार गुर्जर ने कहा की सिंगल फैज विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है और आज शाम तक हर हाल में प्रयास रहेंगे की थ्री फेज बिजली आपूर्ति ग्रामवासियों को देकर राहत दी जाए जब सरकार सजग हो संवेदनशील हो तो यह संवेदनशीलता ऊपर से नीचे की ओर आना लाजमी है जहा राज्य में भीषण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही हे वही बिजली कटौती और पेयजल की कमी से जनता को राहत देना राजस्थान सरकार के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है और उस चुनौती का प्रबंधन केसे सरकार और विभागो के कर्मचारी करते हे यह देखने वाली बात होगी


Share