preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

एसडीएस विधालय का छात्र रामगंजमंडी तहसील से बना टॉपर 

Share

 

राजस्थान धड़कन न्युज अक्षय प्रजापति: रामगंजमंडी के सातलखेड़ी के स्वामी दयानंद सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के विकास कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने 96 प्रतिशत अंक बनाकर अपने माता पिता व अपने कस्बे का मान बढ़ाया । विकास का सपना इंजीनियर बनना है और इंजीनियर बनकर अपने गांव के लिए कुछ कर दिखाना है, विकास ने बताया कि उसने 7- 7 घंटे पढ़ाई करके वे सफलता हासिल की । विकास के पिताजी चाय की दूकान लगाते हैं , उनका कहना है कि मेरे बच्चे की तरह सभी बच्चे पढ़ाई करके अपने कस्बे का नाम रोशन करें। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि विकास कुमार ने हमारे स्कूल का नाम रोशन किया और स्टाफ की तरफ से विकास कुमार को सम्मानित किया व बधाई दी गई

वहीं सातलखेड़ी के वीरेंद्र कुमार पुत्र नीरज कुमार 93.83 प्रतिशत अंक बनाकर दूसरा स्थान व देवेंद्र कुमार पुत्र गिर्राज ने 91 प्रतिशत अंक बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया


Share