सराडी में पेयजल हेतु विभाग ने स्वीकृत किए टैंकर
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी : भीषण गर्मी में सराडी में पेयजल की भारी समस्या को देखते हुए कार्यालय अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खंड सलूंबर के अधिशाषी अभियंता विवेक चंद्र कच्छारा द्वारा सराडी ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर के निर्देश पर सराडी मुख्य गांव ,बस स्टेंड, ढोल काकर, एकलव्य नगर एवं पनवा बस्ती में प्रतिदिन टेंकरो से जलापूर्ति करने हेतु स्वीकृति जारी की है ज्ञातव्य है की पेयजल की भारी समस्या को देखते हुए भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजन लाल शर्मा एवं जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सराडी में पेयजल हेतु पानी के टैंकर प्रारंभ करवाने हेतु लिखा था विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच गंगाराम भील एवं पटवारी सराडी हेमराज भेयावत से ग्राम पंचायत की आबादी एवं पेयजल आपूर्ति की डिमांड रिपोर्ट भेजने के निर्देश हुए थे सराडी मुख्य गांव, बस स्टेंड,एकलव्य नगर पनवा बस्ती और ढोल काकर में 5 टैंकर स्वीकृत हुए हे ग्राम पंचायत प्रभारी भाजपा नेता झमक लाल जैन, लक्ष्मण सिंह,पूर्व सरपंच शंकर भील,गमूनाथ जोगी एवं ग्रामवासियों ने टैंकर प्रारंभ करने पर जिला कलेक्टर और जलदाय विभाग का आभार प्रकट किया हे