सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय के मोहित दमानी ने 96 प्रतिशत अंक किये हासिल
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ का सर्वश्रेष्ठ एवं ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम रहा वहीं भैया बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया इस अवसर पर 1.मोहित दमामी /स्व राधेश्याम दमानी 96.17% व 2.लोकेश माली/ प्रेमचंद माली94.83% 3.नेहा धाकड़ /कैलाश धाकड़94.33% 4.सूरज माली /मदनलाल माली 93.50% 5.खुसबू बसीवाल /रामेश्वर लाल बैरवा 93.33% 6.दक्ष पांचाल /चंद्र प्रकाश पंचाल93.17% 7.आर्यन शर्मा /विनोद कुमार शर्मा 92% 8.प्रियांसी प्रजापत/दौलत राम प्रजापत 91.33% 9.संनू खारोल /गंगाराम खारोल90.83% 10.खुशी साहू / टीकम चंद शाहू 90.33% 11.संजना खटीक/सत्यनारायण खटीक 90.33% 12.कुणाल भाट/सुरेश कुमार भाट 90% सरवाड़ उपखंड में केशव आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ का परीक्षा परिणाम प्रथम रहा है तथा विद्या भारती संस्थान अजमेर में सरवाड़ के भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहे हैं बहुत-बहुत बधाई दी वहीं 13 बहिनों को गार्गी पुरस्कार में चयन सभी भैया बहनों को विद्यालय परिवार द्वारा एवं प्रबंध समिति के सचिव विजय शंकर मूंदड़ा अध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़ उपाध्यक्ष बन्ना लाल गुर्जर ताराचंद अजमेरा विजय लड्डा रोहित हेड़ा हितेंद्र पगरिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड केकड़ी के संघ चालक राजेंद्र हेडा एवं विद्या भारती संस्थान अजमेर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्डा जिला सचिव संजय शर्मा तथा विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के सचिव मानिंग पटेल प्रांत निरीक्षक नवीन कुमार एवं राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री शिवप्रसाद एवं सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार ने सभी भैया बहनों को व विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई प्रेषित की इस दौरान 36 होनहार भैया बहनों को विद्यालय में मुंह मीठा करवाकर माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया वहीं सरवाड़ नगर के मुख्य चौराहे मुख्य बाजार होते हुए मथुराधीश मंदिर के दर्शन करके प्रस्थान किया वहीं सरवाड़ नगर के नागरिकों ने एवं प्रबुद्ध जनों ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु भैया बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई