सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर संपन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर श्री दिगम्बर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्त्वाधान मे तथा ‘गुरु उपकार महोत्सव के रूप में’ आयोजित 7 दिवसीय सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर का श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 14 उदयपुर मे आयोजित किया गया क्षेत्रीय प्रभारी के रूप मे विद्वान साम्राट शास्त्री का निर्देशन में हुआ जिसमें सांगानेर से पधारे विद्वान दीपेश शास्त्री भगवां तथा विद्वान आनन्द शास्त्री मड़देवरा का सानिध्य प्राप्त हुआ शिविर का आयोजन 26 मई से 02 जून तक किया गया जिसका भव्य समापन समारोह हुआ शिविर में जैन धर्म की शिक्षा के साथ-साथ ‘संस्कारो का बीजारोपण’ भी किया गया शिविर में 5 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के सभी वर्ग के व्यक्तियो ने भाग लिया जिसमें पंडित द्वारा सुबह अभिषेक, शांतिधारा कराया गया तत्पश्चात बच्चों की कक्षा तथा स्वल्पाहार कराया गया सांयकालीन क्रार्यक्रमों में पहले आरती, फिर बालबोध प्रथम तथा द्वितीय की कक्षाएं निर्धारित रूप से चली तत्पश्चात 8:00 बजे से छहढाला का स्वाध्याय ,साथ ही साथ सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमे पूर्ण रूप से सहयोगी संस्था महावीर दिगम्बर दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट, महावीर युवा परिषद, त्रिशला महिला मंडल का पूर्ण सहयोग रहा