दैनिक समाचार
अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो पुरे रोड पर बिखर गए पानी के कैंपर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ हितेश सुथार सलूंबर जिले के बरोड़ा बामनियाँ सलूम्बर रोड पर नई बस्ती गांव के पास वैभव लक्ष्मी वाटर सप्लाई का टेम्पो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया टेम्पो को गिरते देख कर आस पास के लोगो के द्वारा वाहन चालक को निकाला टेम्पो से बाहर निकाला गया वाहन चालक को कोई चोट नही लगी वही रोड पर पानी से भरे केम्पर बिखर गए और टंकी भी टूट गई टेम्पो वैभव लक्ष्मी वाटर सप्लाई का है जो आस पास के गावों मे पानी सप्लाई करता है