preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

महावीर इंटरनेशनल व युवा शाखा द्वारा आमजन हेतु प्याऊ का किया गया शुभारंभ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर नगर की प्रमुख समाज सेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल व युवा शाखा द्वारा वर्तमान में नगर में गर्मी के अधिकतम तापमान होने व आमजन की सुविधा हेतु नगर के अति व्यस्ततम सार्वजनिक स्थान पर शीतल पेयजल की व्यवस्था प्याऊ के माध्यम से बस स्टैंड बाइपास रोड व चुंगीनाका पर की गई है सचिव मणिलाल मालवी ने बताया कि मोसम विभाग के अनुसार उदयपुर संभाग का तीसरा सबसे गर्म ज़िला सलूंबर होने अत्यधिक गर्म तापमान से नगर व आसपास से आने वाले ग्रामीण लोगो के लिये पीने के पानी की सुविधा हेतू शीतल पेयजल की व्यवस्था महावीर इंटरनेशनल व युवा शाखा द्वारा प्याऊ का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष ललित भूता रमेश कुणीया अमरचंद खेतावत प्रभुलाल दोषी गजेंद्र शाह चेतन जैन दिनेशचंद्र ढालावत नरेश दोषी पूर्व युवा अध्यक्ष जय प्रकाश शाह युवा सचिव नरेश मालवी कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित जैन नितिन सालगिया विवेक कुणीया गजेंद्र दोषी आदि आमजन उपस्थित रहे


Share