preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

भाजपा उदयपुर लोकसभा प्रत्याक्षी मन्नालाल रावत की भारी मतों से विजय होंगे : प्रमोद सामर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भारतीय जनता पार्टी उदयपुर लोकसभा के संयोजक एवम समन्वयक प्रमोद सामर ने कहा की मतगणना के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की भारी मतों से विजय होगी सामर ने कहा की भाजपा प्रत्याशी डा मन्ना लाल रावत सभी आठों विधानसभा से प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना को रिकॉर्ड मतों से परास्त कर उदयपुर संसदीय क्षेत्र पर भाजपा की हैट्रिक बनाएंगे सामर ने कहा की उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान डूंगरपुर जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत लोकसभा प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा एवम बाबूलाल खराड़ी एवम सांसद चुन्नीलाल गरासिया,अर्जुन लाल मीणा एवम सभी विधायकगण के नेतृत्व में लोकसभा के सभी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने विजय अभियान की जो हुंकार भरी वह विजय रथ से दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के गारंटी को पूर्ण करेंगे सह प्रभारी महेश शर्मा सह संयोजक भंवर सिंह पंवार एवम उम्मीदवार प्रमुख तख्तसिंह शक्तावत ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत एवम परिश्रम का फल खिलते कमल के रूप के दिखाई देगा


Share