preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

जिला स्वास्थ समिति की बैठक आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें जिला कलक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि ममता कार्ड एवं आरसीएच रजिस्टर पूर्ण रूप से भरे हो नियमित आरएमआरएस बैठक करे आशा और एएनएम से सर्वे कराकर बकाया ईकेवाईसी को पूर्ण करावें प्रसव पूर्व जांच संस्थागत प्रसव पूर्ण टीकाकरण जननी सुरक्षा योजना राजश्री योजना शुभलक्ष्मी की तृतीय किश्त का भुगतान नसबन्दी पीपीआईयूसीडी कायाकल्प आदि कार्यक्रम पर चर्चा की गई बैठक के अन्त में बीसीएमओ सराडा सीएचसी झल्लारा सीएचसी परसाद पीएचसी सेरिया पीएचसी जयसमन्द को अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. बुनकर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र लोहार जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिन्दु कुमावत डीपीएम देवेन्द्रपुरी गोस्वामी समस्त बीसीएमओ डब्ल्यु एचओ से डॉ. अक्षय व्यारा बीएनओ प्रदीप पटेल समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समस्त बीपीएम आदि उपस्थित रहे


Share