preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों की पीठ थपथपाई

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भिंडर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुलाम मोहम्मद सैय्यद अल सुबह 8 बजे कल के हुए घटनाक्रम पर औचक निरीक्षण को पहुँचे,परिसर में पहुँचते ही एक मरीज़ की पर्चि अपने हाथ मे लेकर अनजान बनकर लाइन में लगकर दवा वितरण केंद्र से दवाइयां ली साथ ही कल दिनांक 2 जून 2024 को चौबिसा समाज भींडर के नोहरे में एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित सामूहिक भोज से जो समाज के लोगो में फूड पॉइजनिंग हुई जिसमे उनको पेट दर्द,जी मिचलाना एवं चक्कर आना की शिकायत हुई एवं एक एक कर के वे सामान्य चिकित्सालय भींडर पहुंचना शुरू हुए तो वहाँ पर उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा सुचारू रूप से आए हुए लगभग 150 लोगो का इलाज हुआ एवं सभी को व्यवस्थित आवश्यक दवाइया एवम इलाज सही समय पर मिला मेडिकल टीम ने बहुत मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को इलाज दिया एवं रिपोर्टिंग की जो की बधाई के पात्र है उदयपुर से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम में डॉ अंकित जैन डिप्टी सीएमएचओ , सत्यनारायण वैष्णव एपिडेमोलॉजिस्ट एवं डाडम चन्द्र जी रात को ही भीण्डर हॉस्पिटल में आ कर समस्त स्थितियों का जायजा लिया साथ ही प्रातः सभी आशा सहयोगिनीयो द्वारा घर घर सर्वे करी गई और गत रात हुई इस घटना की सर्वे कर सभी की कुशल क्षेम पूछी गई इन्होंने सिद्ध किया की ये सभी प्रकार के संकट से निपटने के लिए तैयार है साथ में भींडर के नागरिकों एवम चौबीसा समाज के लोगो का भी सहयोग मिला ,मौके पर पहुँचे समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल टीम में डॉ संकेत जैन, डॉ आकाश सोनी, डॉ कमलेंद्र सिंह, डॉ प्रवीण, डॉ रवि, डॉ संदीप, डॉ अजीत सिंह डॉ कुणाल एवं नर्सिंग ऑफिसर सुरेश दक,पंकज कुमार चौबीसा, अतुल आमेटा,विराट चोबिसा,प्रकाश चंद्र मेघवाल,राजमल कटारा,रजनीश आर्य,भूपेंद्र जोशी,पूजा सेन,प्रमिला मीणा,बद्री लाल प्रजापत,दीपेश रेगर ,मोहित व्यास उपस्थित थे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साथ भींडर उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया उपस्थित थे,जिन्होंने कल की मुस्तेदी पर समस्त चिकित्साकर्मियों की पीठ थपथपाई,साथ साथ भीण्डर के जागरूक नागरिकों,चौबीसा समाज के लोगों एवं मौके पर पहुँचे समस्त जन प्रतिनिधियों के सेवा कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा की,साथ ही वार्ड में राउंड कर मरीज़ों से मिले एवं साफ सफाई तथा लू एवं तापाघात से बचने एवं उनकी चिकित्सा के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए


Share