करियर परामर्श सेमिनार में लगे उम्मीदों को पंख
राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश ओदीच्य उदयपुर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर रविवार को सर्व ब्राह्मण एकता परिषद, उदयपुर द्वारा विश्वेश्वरैया फाउंडेशन सेक्टर 4 में विद्यार्थियों हेतु आयोजित करियर परामर्श सेमिनार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र, कोर्स के चयन पर अनेक सुअवसरों की जानकारी देकर उम्मीदों को पंख लगाए शिविर संयोजक डॉ भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षाविद प्रदीप नागदा की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में साक्षर महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग आदि अनेक व्यावसायिक कोर्सेस की जानकारी दी गई मुख्य अतिथि शिक्षाविद अमृत रंजन पांडे ने कहा कि विद्यार्थी अपने हुनर, संस्कार और पुरुषार्थ से सफलता प्राप्त कर सकते हैं जिगर सर और मेहुल सर ने नीट और आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं पर प्रकाश डाला सिंघानिया यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव सांडाल ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हेतु मोबाइल आदि से दूर रह कर लक्ष्य पर केंद्रित रह सुव्यवस्थित दिनचर्या सहित समय प्रबंधन पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गजेन्द्र पारिख ने प्रभावी संप्रेषण कौशल को हर क्षेत्र में आवश्यक बताया संस्कृत भारती की चित्तौड़ प्रांत विद्वत परिषद प्रमुखा रेनू पालीवाल ने संस्कृत में कर्मकाण्ड, शिक्षण, अनुवादक ,यज्ञ, योग आदि अनेक सेवा क्षेत्रों में रोजगार अवसरों जानकारी दी अंकित दाधीच ने कृषि के क्षेत्र में रोजगार संभावनाओं पर प्रकाश डाला मनोवैज्ञानिक निधि मैडम ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि, प्रतिभा और योग्यता के अनुसार विषय और फील्ड चुन कर सकारात्मक रहने हेतु प्रेरित किया शिविर के सह संयोजक शैलेन्द्र जोशी ने स्वागत और ओम प्रकाश गौड़ ने आभार ज्ञापित किया और सर्व ब्राह्मण एकता परिषद् के जगदीश चंद्र मेनारिया पूर्णा शंकर नागदा विनोद बिहारी याग्निक राजेंद्र और नवनीत भटट भी उपस्थित रहें शिविर का आरम्भ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए तपस्वी, पराक्रमी, स्वाभिमानी, बनने के संकल्प एवम जयघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ