4 माह के शिशु की निर्मम हत्या का आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार जिला सलुम्बर के थाना झल्लारा सर्कल मे हुई शिशु की निर्मम हत्या की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना मे अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना झल्लारा धर्मेन्द्रसिंह वाघेला मय टीम द्वारा थाना झल्लारा क्षेत्र के नोली मे हुए 4 माह के शिशु की हत्या का आरोपी पिता पप्पु कालबेलिया पिता भुराजी कालबेलिया निवासी नोली फला घोला धावडा थाना झल्लारा को 24 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया 9 जून 2024 को प्रार्थी किशनलाल पिता नाथु कालबेलिया उम्र 50 वर्ष निवासी बोवस थाना जावरमाईन्स ने जिला अस्पताल सलुम्बर मे रिपोर्ट दी की कि मेरी पुत्री लक्ष्मी कालबेलिया का आज से लगभग 14 वर्ष पुर्व शादी पप्पु कालबेलिया पिता भुराजी कालबेलिया के साथ करवाई थी उसके बाद मेरी पुत्री लक्ष्मी के चार पुत्रिया व दो पुत्र सन्तान थी शादी के बाद आये दिन चरित्र संदेह बात को लेकर मेरे जमाई पप्पु व लक्ष्मी के आपस में झगडा होता रहता था जिस पर समझाया भी था और 8 जून को साय लगभग 10 बजे मेरी पुत्री लक्ष्मी ने मुझे फोन कर बताया की मेरा पति पप्पु कालबेलिया शराब के नशे मे मेरे साथ मारपीट कर रहा है जो मुझे मार देगा उक्त सुचना पर मैं व मेरा पुत्र राजेश व मेरा छोटा भाई भगा कालबेलिया मेरी पत्नि ओवली बाई सभी जने मोटरसाईकल से रवाना हो करीब 11 बजे ईटाली पहुंचे तो मेरी पुत्री घर पर नही थी घर से 200 मीटर की दुरी पर झाडियो मे छिपी हुई होना बताया फिर हम सभी उसके पास गये तो मेरी पुत्री लक्ष्मी डरी हुई व सहमी हुई उसका छोटा शिशु पुत्र रवि के साथ छिपी हुई मिली जो मुझे देख बाहर निकल मेरे पास आ गई जैसे ही मेरी पुत्री मेरे पास पहुंची और मे मेरी पुत्री से घटना की जानकारी ले रहा था तभी मेरा जमाई पप्पुलाल अचानक उसके घर से दोडता हुआ आया व मेरी पुत्री के गोद मे बालक शिशु रवि को छिन कर आवेश मे हो शिशु को मारने की नियत से शिशु को उपर उठाकर जोर से नीचे जमीन पर पटक दिया जिस पर मैने दौयता को वापस जमीन से उठाकर गोद में लिया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी जिस पर मेने शिशु रवि को अपनी पुत्री की गोद में रख अपने जमाई को पकडने की कोशिश की तो पप्पुलाल ने मुझे जोर से पत्थर मारा तो मेरे बाये हाथ की बाजु पर चोट आयी और पप्पुलाल वहा से भाग गया उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 112/24 धारा 302 भादस मे दर्ज कर थाना टीम द्वारा फरार अभियुक्त पप्पु कालबेलिया पिता भुराजी कालबेलिया उम्र निवासी नोली फला घोला धावडा थाना झल्लारा को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया पुलिस टीम :- 1. धर्मेन्द्रसिंह वाघेला थानाधिकारी थाना झल्लारा 2. महेन्द्र सिह हैडकानि न 886 3. भरतराज सिह कानि न 24 , 4. पुष्पेन्द्र सिह कानि न 2840 , 5. राहुल कानि न 2991
6 श्री हरिराम कानि न 3231