उदयपुर की मदर टेरेसा सिस्टर डेमियन का निधन ,अपनी सेवा के लिए हमेशा की जाएगी याद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आशाधाम आश्रम में सिस्टर डेमियन का रात को निधन हो गया वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थी जिसके चलते आशाधाम आश्रम में गत रात्रि को उनका निधन हो गया डेमियन सिस्टर को उदयपुर की मदर टेरेसा के रूप में जाना जाता था उनकी निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति उनका समर्पण वास्तव में मदर टेरेसा की याद दिलाता है उन्होंने अपने जीवन को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया और यह उनकी सबसे बड़ी विरासत है
*श्रद्धांजलि*
डेमियन सिस्टर के निधन से उदयपुर के लोग गहरे शोक में हैं आश्रम के सभी सदस्य और सिस्टर के प्रियजन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं उनकी स्मृति में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे
*उनकी विरासत*
डेमियन सिस्टर की सेवा और समर्पण की विरासत हमेशा जीवित रहेगी उन्होंने अपने जीवन में जो कार्य किए वे न केवल आशाधाम आश्रम के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और उनकी स्मृति में आश्रम उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएगा