सलूंबर जिले में गौ तस्करी की रोकथाम हेतु गौ रक्षा दल ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले में हो रही है गौ तस्करी एवम गौ रक्षा के संबंध में गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर जे एस संधू को ज्ञापन सौंपा उन्होंने ज्ञापन में बताया की सलुम्बर जिले से गुजरने वालें मुख्य मार्ग-कीर की चौकी से बाँसवाड़ा जाने वाले मार्ग पर प्रतिदीन गो तस्करी से भरे वाहन रात्री एवं दिन में खुलेआम बेखोफ होकर सलुम्बर से होते हुए बाँसवाड़ा की ओर निकलते है जिसकी सुचना कई बार हमारे द्वारा मार्ग में पडने वाले थानो पर टेलीफोन द्वारा पूर्व सुचना दी जाती है परन्तु उसके बाद भी पुलीस प्रसाशन और थाना अधिकारी द्वारा सुचना पर ध्यान नहीं दीया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप कई गाड़िया गौ वंश को ठूस-ठूस कर परिवहन नियमो के विरुद्ध जा कर बेखोफ तस्करी कर रहे हैं अतः पुलिस प्रशासन एवं मुख्य मार्ग पर थाना अधिकारी को पाबंद कर प्रतिदिन नाकाबंदी कर अवेध रूप से गौ तस्करी के वाहनों को जब्त करे साथ ही गौ तस्करी में लिप्त आस-पास के गांव में रहने वाले तस्करों को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करावे तथा सलुम्बर जिले में तस्करी रोकने हेतु चार पहीया वाहन की व्यवस्था अन्य जिलों में प्रदान की गई है उसी प्रकार सलुम्बर जिले में भी चारपहिया वाहन की व्यवस्था गौ रक्षा हेतु प्रदान कराने की व्यवस्था करावे गों रक्षा दल सलुम्बर द्वारा जब भी कोई सूचना पुलिस प्रशासन को प्रदान की जाती है और पुलिस प्रशासन द्वारा समय रहते कार्यवाही नहीं होती है तब गों रक्षा दल स्वयं गौ रक्षा हेतु वाहनों को रुकवाने लगता है जिसमें कई बार आपस में मुटभेड़ की संभावना बनती है जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन रहेगा क्योंकि स्थानीय गाँव ओर गौ रक्षा दल पहले प्रशासन को सूचना करता है और कार्यवाही या पूछताछ नहीं होने पर दल के कार्यकर्ता स्वयं कार्य करता है गौ रक्षा अधिनियम के विरुद्ध जाकर गौ तस्करी करने वाले वाहनों पर गो रक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए जिससे वाहन आसानी से ना छूटे ज्ञापन देते समय गौ रक्षा दल के सागर मेहता विकास विशाल राहुल निश्चल अर्जुन भैरूलाल उदय सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे