3 माह से फरार मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को चोरी/नकबजनी की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियो की धरपकड एवं कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत्त केकडी के सुपरविजन में मुलजिमान की तलाश व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थाना हाजा से स्पेशल टीम का गठन कर दोराने कार्यवाही आसूचना एव मुखबीर खास ईत्तलानुसार आरोपी आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू को डिटेन कर विस्तृत अनुसंधान किया जाकर आरोपी को गिरफतार किया।घटना का विवरण दिनांक 14.03.2024 को प्रार्थी जसंवतसिह पुत्र अजीतसिंह जाति राजपुत उम्र 58 साल निवासी सन सिटी मौलवाड़ा रोड काकरोली पुलिस थाना कांकरोली जिला राजसंमद ने थाना हाजा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04.03.2024 को पारसमणी कम्पनी के ट्रक कंटेनर नंबर MH04GF9554 में मैसर्स अपोलो टायर्स लिमिटेड चैन्नई से 210 टायर 210 ट्यूब न 210 लंगोट कुल 630 नग भरवाकर अपोलो टागर्स लिमिटेड जयपुर में दिनांक 09.03.2024 को खाली करवाया जाना था। लेकिन ट्रक कंटेनर नंबर MH04GF9554 के चालक साहिल खान ने दिनांक 09.03.2024 को टायरो से भरे कन्टेनर को अपोलो टायर्स लिमिटेड जयपुर नहीं पहुंचाकर किसी स्थान पर ले जाकर ट्रक कन्टेनर में भरे माल को खुर्द-बुर्द कर दिया है, जिस पर प्रकरण संख्या 105/2024 धारा 407 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण में पुलिस टीम केकडी शहर द्वारा उक्त कन्टेनर से टायर ट्यूब लंगोट चोरी के मामले में पूर्व मे आरोपी चालक साहिल मुसलमान व चौरी के सह आरोपी भानुप्रतापसिंह उर्फ विनोद राजपूत व चोरी के टायर खरीदने वाले आरोपी किशनलाल व हंसराज को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर अपोलो के कुल 180 टायर, ट्यूब व लंगोट के जब्त किये गये। प्रकरण का मुख्य आरोपी व साजिशकर्ता आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू बाद घटना के तीन माह से फरार था. जो थाना का एच.एस (हिस्ट्रीशीटर) व सक्रय आदतन अपराधी है जिसके पूर्व में भी कई थानो पर 25 प्रकरण दर्ज है जिसके कारण छिपता फिर रहा था। मुख्य आरोपी की लगातार तलाश जारी थी। पुलिस टीम द्वारा तलाश कर मुख्य आरोपी आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू को डिटेन किया गया, व पुछताछ कर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरीफ खान से गहनता से पुछताछ व चोरी के टायर टयूब व लंगोट बरामदगी के प्रयास जारी है गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-आरीफ खान उर्फ गोल्डन उर्फ बाबा उर्फ पोलू पुत्र कालू खान जाति देशवाली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी देवगांव पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी कार्यवाही में शामिल टीम भोलाराम उ०नि० थानाधिकारी महावीर प्रसाद उ०नि० राकेश कुमार कानि. तेजमल कानि . पुखराज कानि. थाना केकडी शहर का सहयोग रहा