preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

श्री शिव रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम का पंचम दिवस

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली 13 जून गुरुवार बघेरा समीपवर्ती ग्राम दाबड़दुम्बा में विश्वशांति एवम चराचर जीव की मंगल कामना को लेकर अष्ठ दिवसीय शिवरुद्र महायज्ञ के पंचम दिवस पर यज्ञ प्रमुख यज्ञकर्ता संत मदनमोहनदास जी महाराज महात्यागी के सान्निध्य में यज्ञाचार्य पं. बजरंग लाल शर्मा, उपाचार्य पं. रामजी लाल दूदू, ब्रह्मा पं. सत्यनारायण शास्त्री पुष्कर ने आवाह्नीत देवताओ का पूजन, मण्डप पूजन, यज्ञकुण्ड पूजन, प्रधानपीठ रुद्र शिव अर्चन एवं पूजन अभिषेक आव्हानित देवताओ का यज्ञ मे शाकल्य की आहुतियां देकर हवन एवं रुद्र अष्ठामाय से हवन किया गया। काशी व पुष्कर आये विद्वान पण्डितों द्वारा शिव मन्दिर में भगवान शिव की प्रतिमा पर वैदिक मन्त्रोचारण के साथ रुद्राभिषेक किया गया। यज्ञकर्ता संत मदनमोहनदास जी महाराज महात्यागी ने कहा कि यज्ञ में घृत, शाकल्य से अग्नि में उठने वाले धुएं से पर्यावरण शुद्ध होने के साथ ही विभिन्न रोगों का निदान होता है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन में आहुतियां दी। यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन रामकथा, नानी बाई को मायरो, भागवत कथा एवं रामलीला का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है प्रधान कुण्ड मै सम्पत जांगिड़ राजेंद्र डूडी अन्य कुण्ड गिरधारी यादव सत्यनारायण गुर्जर महावीर सेन रामसिंह मीणा परशुराम शर्मा आदि 51 जोड़े घी एवं शाकल्य की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दी


Share