जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएलजी समिति की बैठक आयोजित
राजस्थान धड़क न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सीएलजी कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिला कलेक्टर कौशल ने बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों व प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यावर जिला शुरू से ही शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण युक्त रहा है उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में आयोजित होने वाले सभी त्योहारों को पूर्व की भांति इस बार भी स्नेहपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नकारात्मक वातावरण फैलाने का उद्देश्य रहता है ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक वातावरण खराब होने की संभावना रहती है इसलिए आप सभी सदस्यगण जिम्मेदारी निभाते हुए युवाओं को सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी नहीं करने की समझाइए करें एसपी कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण व जिला स्तरीय सीएलजी के सदस्यगण मौजूद रहे