preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना ने दिया अल्टीमेट पुलिस झुठी रिपोर्ट निरस्त कर पीड़ित को पुनः कब्जा सोपे नहीं तो होगा आंदोलन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम बुंजड़ा थाना क्षेत्र नाई में होटल अरावली ताज के मालिक राजीव आनंद ने कुटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पने व अपने ऊंचे रसुख के चलते रामचंद्र नागदा व प्रह्लाद नागदा की जमीन हड़पने के लिए नाई थाना अधिकारी पर अनुचित दबाव बनाकर व पुलिस ने स्वयं आकर प्रार्थी का कब्जा हटाकर जमीन पर होटल अरावली ताज का कब्जा करवाया जबकि विनीमय दस्तावेज पर गिरधारी लाल नागदा के फर्जी साइन कर थाने में रिपोर्ट कर दी जबकि यह ज़मीन कभी गिरधारी लाल नागदा के नाम रही नहीं और जो F.I.R दर्ज करवाई व उक्त आराजी जहां से पुलिस ने कब्जा हटाया उसका अराजी न. F.I.R में है ही नहीं पुलिस द्वारा पार्थी पक्ष की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं कर उल्टा मुकदमे में फसाने की धमकी दी जा रही है अतः प्रशासन से मांग की जा रही है कि जो कब्जा पुलिस ने अवैध रूप से ध्वस्त किया वो वापस प्रार्थी को सोपे नहीं तो उक्त आराजी पर दिनांक 19 जुन से धरना दिया जायेगा व मुख्य मंत्री ,मुख्य सचिव व डी जी भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत कर निवारण का निवेदन किया जायेगा जिसमें उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित, प्रदेश घनश्याम मेनारिया, अम्बा लाल नागदा, प्रदीप श्रीमाली, योगेश नागदा, पंकज श्रीमाली आदि उपस्थित रहे यह जानकारी राजेश भट्ट ने दी


Share