दैनिक समाचार
देवपुरा, ढाणी मेलाणा,सेमाल व केवड़ा कलां में मंगलवार छह घंटे बंद रहेगी बिजली
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूंबर जयसमंद ब्लॉक में विधुत लाइन में आवश्यक रखरखाव के चलते मंगलवार को जयसमंद ब्लॉक में कई जगह करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी जयसमंद एईएन भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि रखरखाव के कारण 11 केवी फीडर देवपुरा,ढाणी मेलाणा, सेमाल व केवड़ा कलां क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे से दोपहर करीब 2 बजे तक करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी