preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोली जब्त कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त धानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में अवैध बजरी खनन / परिवहन की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला लेकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये प्रकरण संख्या 120/2024 धारा 4/21 एम.एम.डी.आर व धारा 379 भा.द.रा. में अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त कर अभियुक्त शंकर कहार को गिरफतार किया गया
घटना का विवरण 17 जुन 2024 को टास्क कार्यवाही व लोकल स्पेशल एक्ट में कार्यवाही हेतु दोराने गरत करते हुये कोहडा पेट्रोल पम्प पहुंचे जहों पर मुखबीर खास ने ईत्तला दी की एक बिना नम्बरी स्वराज ट्रेक्टर मय ट्रोली जिसकी ट्रोली में अवैध बजरी भरकर पारा से केकड़ी की तरफ आ रहा है। जिस पर मुखबीर खास की इंतला पर कोहडा पेट्रोल पम्प से रवाना होकर ग्राम कोहडा से पहले आम रोड पर एक बिना नम्बरी स्वराज ट्रेक्टर मय ट्रोली के कोहडा की तरफ से केकड़ी की तरफ आता हुआ नजर आया जिसको बावर्दी हाथ का ईशारा देकर रोककर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम शंकर पुत्र श्री खाना राग जाति कहार उम्र 41 साल निवासी गुलगाव पुलिस थाना केकडी सदर जिला केकडी राज० का होना बताया। जिस पर चालक शशंकर कहार को टेक्ट्रर ट्रोली में भरी हुई बजरी को लाने बाब्त व बजरी का परिवहन करने का वैध रवान्ना (निर्गमन) रायल्टी खनिज विभाग का रवन्ना तथा लाईसेन्स, परमिट मांगा तो अपने पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही होना बताया ओर ना ही चालक के पास बजरी परिवहन की कोई रवान्ना पर्ची (निर्गमन) करने के दस्तावेज भी नही मिले। बिना नम्बरी टेक्ट्रर मय अवैध बजरी से भरी हुई ट्रोली को जप्त किया गया तथा चालक श्री शंकर कहार को गिरफ्तार किया जाकर। प्रकरण हाजा मे विस्तृत अनुसंधान जारी है पुलिस टीम भंवरलाल उ०नि० थानाधिकारी प्रभूलाल स०उ०नि० कन्हैयालाल कानि.कैलाश कानि. पुलिस थाना केकडी सदर का सहयोग रहा


Share