तृतीय शिक्षक श्रेणी में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाने के विरुद्ध में जिला कलेक्टर का सौपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज शंकर लाल बैरवा केकड़ी बैरवा युवा समाज संगठन के अध्यक्ष राकेश बैरवा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री तृतीय शिक्षक श्रेणी में महिलाओं के आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% करने के विरुद्ध में आज केकड़ी क्षेत्र के सैकड़ो विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम पर केकड़ी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोफा और ज्ञापन में लिखा कि शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण को 30% से बढ़कर 50% कर देना न्याय उचित नहीं है 50% महिला के सीट रिजर्व कर देने के बाद exservicemen में विधवा विकलांग का भी कोटा निश्चित है तो फिर लड़कों के लिए बचा ही क्या है हमारे साथ अन्याय हो गया लड़कों की संख्या लड़कियों की अपेक्षा कई गुना अधिक है श्रीमान जी आप राजस्थान के जननायक हो इसी उम्मीद से राजस्थान का सरकार का चयन किया कि हमारे लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे लेकिन आपने तो यह महिला आरक्षण को बढ़ाकर हमें जीते जी मार दिया महिला सशक्तिकरण करने के चक्कर में पुरुष वर्ग आत्महत्या पर भाग गया लड़कों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यदि महोदय आपने अपना यह निर्णय वापस नहीं लिया तो राजस्थान के पुरुष वर्ग धरातल पर उतरकर सड़क आम विरोध प्रदर्शन करेंगे पुरुष वर्ग का आपने रोजगार ही छीन लिया है हमें मानसिक तनाव देकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया जब महिला वर्गीय यह मान चुकी है कि पुरुषों के साथ अन्याय हो गया तो निवेदन है इसे निरस्त कर हमें आत्महत्या करने से रोके समस्त बेरोजगार वर्ग जिला केकड़ी