गींगला रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं ,मौके पर हुआ समस्याओं का निस्तारण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी गींगला सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बुधवार रात गिंगला में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल, विद्युत, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अनेक समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए रात्रि चौपाल में विभागवार विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी रात्री चोपाल के दौरान परिवाद प्राप्त हुए सभी शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर जल्दी ही निस्तारण किया जाएगा वहीं ग्राम पंचायत की विभिन्न मांगों से संबंधित समस्याओं को सक्षम स्तर पर भिजवाया जाएगा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पर आम लोगों की प्रशासन से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है
*ये रहे मौजूद*
रात्रि चौपाल में आयुक्त गणपत लाल खटीक,एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, डीओआईटी उप निदेशक जीवन राम मीणा,विकास अधिकारी दयाचंद यादव, एक्सईएन जलदाय विभाग विवेक कछार,हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक,पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा, कृषि विभाग गोस मोहम्मद सहित जिला स्तरीय अधिकारी, गिंगला सरपंच सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे