preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों को नही मिल रहा चांर साल से पानी….

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर ग्राम पंचायत कांट मे बनी पेयजल टंकी का लाभ ग्रामीणों को नहि मिल रहा है जबकि ग्रामीण नल कनेक्शन लगाए गए हैं उनमें अधिकांश मे पानी आना तो दुर पानी की बुंद तक नहि टपक रहि है तखत सिह कांट ने बताया पेयजल योजना के तहत बनी टंकी से नल भी लगे लेकिन अभी तक पानी नहीं मिला एक बुंद पानी के लिए तरस रहे गांव के लोग ये टंकी सिर्फ नाम कि रह गयी है पाइप लाइन जगह जगह लिकेज हो गई है और टंकी कि हालत भी काफी खराब हो गई टंकी के चारो ओर पानी टपक रहा है पचायत कि ओर से कोई ध्यान नहि दिया जा रहा है पीछले चार साल से घरों तक पानी नहीं पहुंचा है गांव मे पानी की यह समस्या चिलचिलाती धूप एंव लू के थपेड़ों के बीच ओर भी ज्यादा विकराल हो गई हे इसे लेकर ग्रामवासी बहुत परेशान हे तथा उन्हें पानी के लिए यहां वहां भटकना पड रहा हे ग्रामवासी पूछ रहे है कि सरकार ने मुफ्त का नल तो लगवा दिया है पर इस नल मे जल कब आएगा अब कांट के ग्रामीण इस भीषण गर्मी से पानी की समस्या के लिए जूझ रहे हे ओर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से शिकायत की है लेकिन ग्राम पंचायत द्बारा समस्या की ओर ध्यान नहि दिया जा रहा है कांट सरपंच प्रतिनिधि रूपेश मीणा ने बताया की 1 मई 2022 से टंकी विभाग के पास है इससे पूर्व बीच में जल आपूर्ति की गई थी टंकी की हालत खराब है और पाइप लीकेज की समस्या है वही जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन लीकेज को दूर कर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जा रहा है विभाग का कहना है की पूर्व में यह पंचायत के अधीन थी अब विभाग इस पर कार्य कर रहा है पंचायत ने विभाग को जिस अवस्था में सौंपी है उसका जायजा लिया गया है और लीकेज को ठीक कर शीघ्र जल आपूर्ति की जाएगी


Share