preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी से श्री राम रथ यात्रा अयोध्या पहुंची भक्तों में दिखा हर्षोल्लास

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी से 5 जून को बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा मंदिर पुजारी कपिल वैष्णव के सानिध्य में राम मंदिर रथ के साथ यात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुई थी जिसमे 6 सदस्य शामिल थे और आज यह यात्रा 23 दिन का सफार करके अयोध्या पहुंची और रामगंजमंडी से भी भक्तो का एक जत्था बस द्वारा अयोध्या पहुंचा यात्रा दर्शन करने एक जुलूस के रूप में भक्त नाचते गाते श्री राम जन्मभूमि पहुंचे जहां महाआरती की गई पंडित कपिल वैष्णव ने बताया की – अयोध्या की भूमि राम मय हो  चुकी थी जब यह यात्रा पहुंची और पुजारी ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया


Share