preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सिटी फोर लेन नगर पालिका के पुराने नाले पर ठेकेदार ने बना दिया नया नाला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी नारायण टॉकीज से कुदायला चौराहे तक बन रहे डिवाइडर रोड़ पर ठेकेदार की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है बरसात नजदीक है और ठेकेदार द्वारा लापरवाही इस कदर जारी है कि ठेकेदार ने नगर पालिका के पुराने नाले पर नए नाले का निर्माण कर दिया वहीं  नाला निर्माण में में ठेकेदार द्वारा इस नाले के अंदर PCC का कार्य भी नहीं किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि ठेकेदार को अधिकारी बिल पास कैसे करेंगे जब इस पूरे मामले को लेकर ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका गोलमोल जवाब रहा जब इस पूरा मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी रामकेश मीणा अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि अगर ऐसा कहीं निर्माण हुआ है तो उसकी जांच की जाएगी अभी बारिश की वजह से ठेकेदार द्वारा पुराने नाले बारिश के पानी की निकासी के लिए कही-कही निर्माण कर दिया गया है जब ठेकेदार को बिल पे किया जाएगा तो जितना निर्माण होगा उसे हिसाब से ही राशि पास की जाएगी लेकिन आश्चर्य की बात तो यहां है कि पुराने नाले पर नए नाले का निर्माण होने के बाद पता कैसे लगेगा कि वहां पुराना नाला था इस बारे में अधिकारी भी हमको संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए वही देखा जाए तो इस रोड़ पर अभी से दरारें पढ़ने लग गई है जो कहीं ना कहीं गंभीर विषय है इस पूरे रोड निर्माण के दौरान सड़क निर्माण ठेकेदार बिजली विभाग सार्वजनिक विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई बिजली विभाग ने समय पर लाइट के पोल नहीं हटने से काम में देरी हुई वहीं सार्वजनिक विभाग के अधिकारी प्रशासन को लेकर समय पर अतिक्रमण नहीं हटा सका जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं वही ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से निर्माण कर रहा है जिससे कहीं तो नाला चौड़ा बना दिया गया और कहीं बिल्कुल संकड़ा बनाया गया है वही ठेकेदार द्वारा कहीं-कहीं नाला बनाने में एक तरफ की दीवार बनाकर छोड़ा गया है दूसरी तरफ की दीवार नहीं बनने पर जवाब दिया गया कि अभी अतिक्रमण नहीं तोड़ा गया है जब तोड़ा जाएगा तब दूसरी दीवार बनाई जाएगी


Share