सरवाड़ नगर पालिका में लाखों का घोटाला, ठेकेदार के नाम जारी भुगतान किसी ओर के खाते में हुए जमा, अफसर अनजान
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ नगर पालिका में लाखों रुपए के घपले का मामला सामने आया है। ठेकेदार के नाम से जारी किए गए लाखों रुपए किसी ओर के अकाउंट में जमा कराकर ये गड़बड़झाला किया गया है फिलहाल दो मामले सामने आए है, जिनका भुगतान करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा है बताया जाता है कि एक अकाउंट नगर पालिका के कनिष्ठ लिपिक के नाम का है जिस ठेकेदार के नाम से भुगतान जारी हुआ उससे बात की तो उसका कहना रहा कि उसे कोई भुगतान जारी नहीं हुआ, बल्कि उसका नाम जरूर है, लेकिन उसमें अकाउंट नम्बर भी किसी ओर के हैं ठेकेदार के नाम से जारी हुआ भुगतान नगर पालिका की ओर से भुगतान सफाई ठेका व भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार की फर्म विनायक एन्टरप्राइजेज के नाम से जारी किए गए है। ये दोनों भुगतान अलग अलग बैंक अकाउंट में जमा हुए है। पहला भुगतान 5 फरवरी को जारी हुआ, जो 9 लाख 13 हजार 629 रुपए का था, दूसरा भुगतान 9 फरवरी को जारी हुआ, जो 11 लाख 32 हजार 709 रुपए का है। इन दोनों भुगतान के ऑर्डर पर नगर पालिका चेयरमेन छगनकंवर व ईओ राघवसिंह के हस्ताक्षर हैकोई भुगतान नहीं हुआ विनायक एन्टरप्राइजेज के प्रो. गोविन्द शर्मा ने कहा कि उन्हें भी आज ही पता चला है कि उनके नाम से भुगतान जारी हुआ है। लेकिन इस लेटर के अनुसार जो भुगतान जिसके खाते में जमा हुआ है, वह फर्म का अकाउंट नहीं है फर्म को कोई भुगतान नहीं हुआ है फिलहाल मामले की नहीं है जानकारी इस मामले में जब कार्यवाहक ईओ व तहसीलदार रणछोड़ लाल से सम्पर्क किया तो उनका कहना रहा कि फिलहाल ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है वे पता करेंगे और अगर ऐसा है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी चेयरमेन के साइन ही नहीं चेयरमेन छगनकंवर के पति शंकरसिंह ने बताया कि आज उनको मामले की जानकारी हुई तो लेटर देखे इन पर जो साइन है वे भी हमारे नहीं है फर्जी साइन किए गए है नियमानुसार कार्रवाई करेंगे