मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक सभी तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग जयपुर द्वारा संपूर्ण प्रदेश में शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे एवं समस्त जिले कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे ब्यावर में जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर भवन विनोद नगर में रखा गया है जिसमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे एवं उनकी नियुक्ति की घोषणा करेंगे साथ ही नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट दिया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने शुक्रवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली उन्होंने निर्देश दिए की पूर्व के आयोजन की तरह इस कार्यक्रम में भी समस्त तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर कानून शांति एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की कहा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर समुचित चिकित्सा सुविधा यथा एम्बुलेंस प्राथमिक उपचार आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जिला कलेक्टर ने एनालिस्ट कम प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की सीधे प्रसारण की व्यवस्था आयोजित स्थल जवाहर भवन विनोद नगर ब्यावर पर कम्प्यूटर इंटरनेट एवम् वर्चुअल संवाद हेतु वीडियों कॉन्फ्रेंस की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने आयुक्त नगर परिषद एवं सहायक निदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को आमंत्रण व्यवस्था जिले से संबंधित मंत्रीगण, सांसद,विधायक,जिला प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के बैनर बैकड्रॉप बान्डिंग लाइट साउण्ड माइक पावर बैकअप जनरेटर सैट पेयजल दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था करने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई अग्निशमन वाहन कूलर चल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए कौशल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को एवं अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को कार्यक्रम स्थल पर पर अतिथिगण अधिकारीगण एवं कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था करने जिला रसद अधिकारी को कार्मिकों हेतु अल्पाहार व्यवस्था एवं अल्पाहार की गुणवत्ता की जांच कराने अधीक्षण अभियन्ता, एवीवीएनएल विभाग को कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया