जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिला कलेक्टर द्वारा चिकित्सा संस्थान पर साफ सफाई आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता स्टॉफ की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करते हुए जन सामान्य को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव हेतु आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने एवं मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाइयां व आवश्यक संसाधन रखने के निर्देश दिए बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय गहलोत ने जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी का मार्गदर्शन करते हुए निर्देश दिए कि स्वयं के संस्थान की फायर सेफ्टी साफ सफाई प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्टॉफ दवाओं एवं आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण करे जिला टीबी अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने टीबी एलिमिनेशन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए जिले को टीबी मुक्त करने हेतु चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए बैठक मे डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ विकास यादव ने पल्स पोलियो कार्यक्रम तथा एमआर कार्यक्रम की समीक्षा की जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित वैष्णव ने आरसीएच कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोई भी बच्चा रूटीन टीकाकरण तथा आगामी 30 जून को आयोजित पल्स पोलियो कार्यक्रम में कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से ना छूटे अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश कुमावत द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों पर नसबंदी पर विशेष जोर दिया गया साथ ही PPIUCD हेतु अधिक से अधिक लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिला उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश आडवाणी ने वर्टीकल कार्यक्रम के तहत कहा कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु एंटी लार्वा एवं एंटी एडल्ट एक्टिविटी घरों में कूलर, टायर, टूटे फूटे हुए बर्तन इत्यादि में पानी ना भरने दे तथा प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस मानते हुए उक्त भरे हुए पानी के साधनों को सूखा लें तथा घरों के आस पास पानी का भराव ना होने दें जिला कार्यक्रम प्रबंधक वाजिद अख्तर द्वारा 108-104 एम्बुलेंस तथा टीकाराम सत्र की निगरानी हेतु ओडीके ऐप के विषय में जानकारी दी गई