preloader-logo
Close
June 14, 2025
दैनिक समाचार

जवाजा ब्लॉक की किशनपुरा ग्राम पंचायत से भारत उपवन योजना का हुआ शुभारंभ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल के नवाचारों के प्रयास स्वरूप भारत उपवन योजना शुरू की गई है इसके तहत प्रथम चरण में जिले के 5 ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायत में 50 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे भारत उपवन योजना का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को जवाजा ब्लॉक के किशनपुरा ग्राम पंचायत में विधायक शंकर सिंह रावत जिला कलेक्टर उत्सव कौशल जिला परिषद एसीईओ गोपाल मीणा द्वारा पौधारोपण कर किया गया विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि जिला कलेक्टर का यह नवाचार सराहनीय है वर्तमान परिस्थितियों में वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है वृक्ष पर्यावरण के संतुलन एवं सुंदरता बढ़ाते हैं जिला कलेक्टर ने पंचायती राज के अधिकारियों को कहा कि तय लक्ष्य के अनुरूप एवं पौधारोपण करने के पश्चात इनके संरक्षण को प्राथमिकता दें जिससे कि यह अभियान सफल हो सके पौधारोपण के पश्चात अगर किसी परिस्थिति के कारण पौधा विकसित नहीं हो तो उसकी जगह नया पौधारोपण कर अभियान को मजबूती दे जिला परिषद एसीईओ ने बताया कि तीन चरण में यह योजना पूरी होगी प्रथम चरण में 30 ग्राम पंचायत में 50 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य लिया गया है एवं इन फलदार पौधों के लिए तारबंदी पानी की व्यवस्था पौधों की देखभाल के लिए चौकीदार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के नवाचार के तहत शुरू हुई भारत उपवन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत में फलदार चारागाह विकसित करने पौधारोपण को बढ़ावा देने हरित वातावरण की जरूरत एवं पंचायत के निजी आय में वृद्धि है


Share