preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

दुकान के गल्ले में से चोरी करने वाले शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर देवेन्द्र विश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार अजमेर शहर में हो रही चोरी की वारदातें बढ़ने पर इनकी रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों को अपराध गोष्ठी में निर्देशित किया गया था इस कम में पुलिस थाना गंज की संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें टीम के सदस्यों द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश हेतु विशेष प्रयास किये गये इसी क्रम में पुलिस थाना गंज अजमेर के प्रकरण संख्या 171/2024 धारा 379 ताहि 26.06.2024 में परिवादी जसदीप सिंह दुआ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी चटाई गंज अजमेर हाल दुकानदार दुआ मोबाइल ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल खरिदने के बाहने गल्ले में रखी हुई रकम 3 लाख 25 हजार रूपये चोरी करके ले गये है। जिस पर थाना हाजा पर गठीत टीम के द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश तकनिकी व घटनास्थल व अजमेर शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जाकर शातिर चोरो को तलाश कर गिरफतार किया गया है जिनसे प्रकरण हाजा का माल मशरूका बरामद किया गया है व मुल्जिमानो से शहर अजमेर मे हुई अन्य वारदातो के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही हैं तरीका वारदात शातिर चोर 01 विरू गिरी बाबाजी पुत्र कन्हैया गिरी जाति गिरी उम्र 29 साल निवासी कोटडी इस्तमुरार पुलिस थाना जीरन जिला निमच एमपी 02 कन्हैया लाल पुत्र प्रेमचन्द जाति सिलावट राठौड उम्र 50 साल निवासी 874 नई बस्ती गांधी नगर हुजुर पुलिस थाना गांधी नगर भोपाल एमपी हाल इन्द्ररा चौक दयानन्द कॉलोनी पाडलिया कंला पुलिस थाना नागदा जिला उज्जैन एमपी के द्वारा दुकानो पर दुकानदार को किसी सामान दिखाने के लिये बातो में लगाकर उसका ध्यान भटकाकर गल्ले मे रखी रकम चोरी किया जाता है गठन दुर्ग सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर के सुपरविजन में एवं लक्ष्मण सिंह वृताधिकारी वृत दरगाह अजमेर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया जिसमे कुन्दन सिंह सउनि/प्रभारी मुस्ताक अहमद हैड कानि.हनुमान हैड कानि.प्रभात कुमार हैड कानि.पकंज (विशेष योगदान)रामचन्द्र रामकृष्ण हरीराम सुमेर कुमार पुलिस थाना गंज अजमेर मौजूद रहे


Share