preloader-logo
Close
March 21, 2025
Uncategorized

चेचट गैंगरेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा महिला के साथ खेत और होटल पर किया दुष्कर्म बताने पर जान से मारने की धमकी दी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा जिला के रामगंजमंडी तहसील के चेचट थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से एससी एसटी कोर्ट ने आरोपियों को 1 जुलाई तक पीसी रिमांड पर भेजने के आदेश दिए विशिष्ट लोक अभियोजक हितेश जैन ने बताया कि गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चेचट थाना क्षेत्र निवासी साबिर (38), उसके साथी वसीम (35) व गौतम (20) को गिरफ्तार किया था जिन्हें सुरक्षा के बीच आज कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने तीनों आरोपियों पीसी रिमांड पर भेजा

*चेचट थाने क्षेत्र का है मामला*

 

चेचट थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय पीड़िता ने गुरुवार रात को अपने पति के साथ चेचट थाने में जाकर शिकायत दी थी शिकायत में बताया कि वो दिहाड़ी पर काम करती है अब से तीन माह पहले वह मनरेगा में काम कर रही थी तभी वहां पर चेचट निवासी साबिर आया और जरूरी काम की कहकर अपने साथ बाइक पर बिठाकर जंगल के बीच स्थित खेत पर ले गया जहां जबरन उसके साथ रेप किया इसके बाद 8 जून को रामगंजमंडी के पास एक गांव में आई थी वहां साबिर आया और जबरन अपनी बाइक पर बिठाकर एक होटल में ले गया वहां साबिर ने अपने साथी वसीम व गौतम खटीक को भी बुला लिया तीनों ने बारी बारी से रेप किया फिर बाइक पर बिठाकर रास्ते में छोड़कर चले गए घटना के बारे में किसी को बताने पर तीनों ने जान से मारने की धमकी दी डर के कारण ये बात किसी को नहीं बताई थी

*पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार पारीक*

 

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस केस दर्ज होने पर शुक्रवार को महिला का मेडिकल करवाया गया पीड़िता को लेकर होटल और दूसरे गांव में जहां से उसे बाइक पर बिठाया कस्बे में कार्यस्थल और तीन महीने पहले ज्यादती वाले खेत का मुआयना किया गया है इसके बाद टीम गठित करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया और तीनों आरोपियों को 1 जुलाई तक पीसी रिमांड पर भेजा गया है


Share