preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

खाद्य एवं किराणा व्यापार का स्नेह मिलन समारोह आज

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले में सलूम्बर शहर में खाद्य एवं किराणा व्यापार द्वारा एक स्नेह मिलन समारोह आज होगा यह जानकारी मण्डल सचिव विनोद तातेड़ ने बताया की सलूम्बर मुख्यालय के खाद्य एवं किराणा व्यापार मण्डल की वार्षिक मिटिंग व स्नेह मिलन समारोह 30 जुन रविवार को त्रिमुर्ति शेषपुर मोड़ के अभिनन्दन साधना केन्द्र पर आयोजित होगा स्नेह मिलन समारोह में वार्षिक गतिविधियो पर चर्चा होगी व वर्ष भर में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कर्ष कार्य करने वाले छात्र छात्रो द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालो का सम्मान होगा


Share