सांसद रावत ने तत्काल सहायता के लिए एसपी, कलेक्टर को दिए निर्देश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लसाड़िया क्षेत्र में शनिवार को रोडवेज बस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत व अन्य कई के घायल होने की सूचना मिलते ही सलूंबर एसपी से बात की उन्हें तत्काल मौके पर पंहुच दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों को अविलंब चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दुर्घटना स्थल के आस-पास के सभी चिकित्सा केंद्रो को अलर्ट मॉड पर ले घायलों की सहायतार्थ उन केंद्रो से अधिक से अधिक एम्बुलेंस मौके पर भिजवाई जाए सांसद रावत ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि इस हादसे में मृतक व घायलों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘आइरेड’ ऐप के माध्यम से मौके से मुआवजे की कार्यवाही त्वरित शुरू करें जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां पर पूर्व में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए इसे ‘एक्सीडेंट जोन’ मानते हुए वहां रोड सेफ्टी के लिए आवश्यक उपाय करें