preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

18वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह पर जसमीत सिंह संधू हुए सम्मानित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर सांख्यिकी दिवस के अवसर पर शनिवार को भगवत सिंह मेहता सभागार हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान ओटीएस में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव  विनेश सिंघवी ने बताया कि सांख्यिकी दिवस की इस वर्ष की थीम “यूज़ ऑफ़ डाटा फॉर डिसीजन मेकिंग” रखी गई है इस अवसर पर विभाग द्वारा स्टेटिस्टिकल ईयर बुक-2024 का विमोचन भी किया गया उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रशांत चन्द्र महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है

*पहल योजना ने खड़ा किया सलूम्बर का नाम*

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि यह पहल योजना से संभव हो पाया है और उन्होने बताया कि सभी द्वारा टीम भावना से किया गया सामुहिक प्रयासों से सलूम्बर जिला राज्य स्तर पर सम्मानित हुआ है यह हम सब के एक ही दिशा में काम को लेकर चले तो परिणाम आपके सामने है जिले के पटवारियों वीडीओ एलडीसी  कृषि पर्यवेक्षक  की बदौलत यह संभव हुआ है पहल योजना की देखरेख एसडीएम टीडीआर और बीडीओ कर रहे हैं इसे जिला स्तर पर जिला टीम द्वारा संकलित किया गया है एक्सेल शीट तैयार करने में पवन मेहता ने बहुत मेहनत की है और सभी डीएलओ और बीएलओ तथा टीडीआर और बीडीओ को इसे कैंप के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी

*ई फाइलिंग में भी अव्वल है सलूम्बर*
दरअसल ई फ़ाइलिंग में जसमीत सिंह संधू की टीम ने उल्लेखनीय कार्य किये है जिला कलेक्टर हर बैठक में ई फ़ाइलिंग पर ज्यादा जोर देते है और कार्य प्रगति पर है यही कारण है कि प्रदेश में नम्बर वन जिला सलूम्बर बना है


Share