भाजपा ने किया मेवल में “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक पौधो का रोपण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश एवम जिला स्तरीय संघठन के निर्देश अनुसार भाजपा मेवल मंडल द्वारा “एक पौधा मां के नाम ” कार्यक्रम का आगाज करते हुए पहले ही दिन 150 से अधिक पौधो का रोपण किया गया भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष यशवंत त्रिवेदी ने बताया की शनिवार को भाजपा मेवल मंडल के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ता द्वारा करावली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गींगला उच्च माध्यमिक विद्यालय एवम मैथुडी में चार से पांच स्थानों पर 150 से अधिक पौधो का रोपण किया इसके साथ ही कहा की सारे पौधो फलदार एवम औषधीय महत्व को देखते हुए लगाए गए है कार्यक्रम में भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष यशवंत त्रिवेदी के साथ नाथू कोलावत ,महामंत्री केशव चौबीसा,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करावली से नाथूसिंह ,भाजपा कार्यकर्ता केवाराम पटेल , सरपंच राजू बाई मीणा,भंवर सिंह वालावत मोडाजी पटेल ,मांगीलाल सेवल , जयंतीलाल कलाल , माधुसिंह वालावात , धूल सिंह , नाथू सिंह धिमडी हरीश मीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश पटेल उपस्थित रहे