preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

मित्र के जन्मदिन पर मित्र के संग किया रक्तदान , युवाओं को दिया ये खास संदेश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर बदलते दौर में आजकल के युवा नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं, वहीं एक युवा ने अपने जन्मदिन पर आजकल की विचारधारा से हटकर काम किया है अतुल कुमार ने अपने जन्मदिन पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पहली बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया मित्र सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सदस्य भंवर लाल के साथ अतुल कुमार ने अपने जन्मदिन पर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम बार रक्तदान किया वहीं लाइनमैन भंवरलाल ने 14वीं बार रक्तदान करते हुए गौ माता को चारा खिलाकर सभी से रक्तदान करने की अपील की दोनों ही युवा सलूंबर जिले के सराड़ा बिजली विभाग में लाइनमैन है और नौकरी के साथ-साथ जिले में सेवा का काम करते रहते हैं


Share