दैनिक समाचार
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान का भव्य शुभारंभ , लगाए 1000 पौधे, ली सुरक्षा की शपथ
सलूंबर सराडी ग्राम पंचायत में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के आदेश अनुसार सराडी ग्राम पंचायत में सहायक अभियंता शक्ति सिंह शेखावत जेटीओ योगेश व्यास एवम सरपंच गंगाराम भील , शक्ति केंद्र प्रभारी झमक लाल जैन ने पौधो को लगाकर अभियान की शुरुआत की तथा चारागाह भूमि बिलड़ी में 1000 पौधो का रोपण कर ग्रामवासियों को उनकी सुरक्षा की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में सहायक अभियंता शक्ति सिंह शेखावत जेटीओ योगेश व्यास शक्ति केंद्र प्रभारी झमकलाल जैन सरपंच गंगाराम भील समाजसेवी तखत सिंह एमडीओ वालचंद पटेल एलओसी दामालाल आगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा सालवी कृषि पर्यवेक्षक गोविंद पटेल करण सिंह नरेश सालवी रोड सिंह तेजावत मोहन सिंह दुलेसिंह रिंगावत उपस्थित रहे