नाबालिग के साथ दुष्कर्म के टॉप-10 ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी, के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना मोर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 71/2024 धारा 363,366 (ए), 343,379,376(3) भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट में टॉप-10 ईनामी अपराधी अजय वर्मा को गिरफतार किया जाकर प्रकरण हाजा मे अभियुक्त से पूछताछ जारी है घटना का विवरण 27 जुन 2024 को प्रार्थी द्वारा उपस्थिन थाना होकर पेश की कि प्रार्थी व उसकी नाबालिग पुत्री व स्वयं कपडों की दुकान पर बैठे हुए थे प्रार्थी करीब दोपहर 1 बजे के आस पास खाना खाने के लिए दुकान से अपने घर पर आया था दुकान पर नाबालिक पुत्री को छोडकर आया था, खाना खाकर 1 घंटे बाद घर से वापिस अपनी दुकान पर गया तो वहा मेरी पुत्री जो नाबालिग थी वो वहा दुकान पर नही मिली मेने मेरी पुत्री का आस पास मालूमात किया तो मुझे पता चला कि मेरी पुत्री जो नाबालिग है उसे बहला फुसला कर अपहरण कर जोर जबरदस्ती से अपने साथ डरा धमका कर अपने साथ गाडी पर बिठा कर ले गया। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 71/2024 धारा 363 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया प्रकरण में नाबालिग लडकी का अपहरण कर फरार के सह आरोपी टॉप-10 ईनामी अपराधी अजय वर्मा पुत्र दिनेश कुमार जाति रैगर उम्र 21 साल निवासी शास्त्री नगर मालपुरा थाना मालपुरा जिला टॉक की तलाश कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में टॉप-10 ईनामी अपराधी अजय वर्मा से अनुसंधान जारी है घटना की गंभीरता प्रकरण का सह आरोपी अजय वर्मा प्रकरण दर्ज होते ही गिरफ्तारी के भय से अपने मसकन से फरार चल रहा था एवं आरोपी अजय वर्मा की गिरफ़्तारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, केकडी द्वारा आरोपी अजय वर्मा को गिरफ्तार करने हेतु 2000 रूपये का ईनाम घोषित कर घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस थाना मोर पर टीम का गठन किया गया जिस पर आसूचना एव मुखबीर की ईत्तलानुसार आरोपी अजय वर्मा को दस्तयाब करने की सफलता हासिल की कार्यवाही टीम शंकर कडवा उ०नि० थानाधिकारी प्रवीण कानि० लोकेश कानि0 पुलिस थाना मोर जिला केकड़ी