preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

द विजन एकेडमी स्कूल यूनिट ऑफ आर एम वी विद्यालय के द्वारा किए गए पौधे वितरित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत द विजन एकेडमी स्कूल-ए यूनिट ऑफ आर एम वी उदयपुर द्वारा विद्यालय में पौधे वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक की बच्चों को एक पौधा और कक्षा छठी से 12वीं तक के बच्चों को उनके परिवार के सदस्य के बराबर पौधे दिए गए और विद्यालय के प्रत्येक कर्मचारी को पांच पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया इन पौधों में छायादार वृक्ष फलदार वृक्ष बागवानी न्यूट्री गार्डन वानिकी और औषधि पौधों का वितरण किया गया विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर प्रतिमा सामर ने पौधा वितरण करके बच्चों को पौधों को व्यवस्थित ढंग से लगाने चारों तरफ फेंसिंग करने एवं पौधों का भविष्य में ध्यान रखने का ज्ञान दिया वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी शारीरिक शिक्षक उमेश चंद्र पुरोहित ने कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की विद्यालय में लगभग 2000 पौधों का वितरण किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट गाइड एवं बुलबुल के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गाइड मास्टर शिप्रा चतुर्वेदी व बुलबुल मास्टर तरुणा शर्मा ने पौधा वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के सचिव नितिन हिंगड एवम व्यवस्थापक सतीश सायखेडकर रहे


Share