preloader-logo
Close
June 14, 2025
दैनिक समाचार

उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने फिर विधानसभा में उठाया पट्टे का मामला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर राजस्थान विधानसभा में आज उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूलसिंह मीणा ने पेराफेरी क्षेत्र में बिलानाम, चारागाह, कृषि, वनविभाग, देवस्थान विभाग की जमीन पर बसी हुई आबादी को भूमि को पट्टे देने की फिर एक बार पुरजोर मांग विधायक फुलसिंह मीणा पिछले 13 वर्षो से राजस्थान विधानसभा में पेराफेरी क्षेत्र में बसी आबादी को पट्टा देने की मांग करते चले आ रहे हॅू लेकिन अभी तक पेराफेरी क्षेत्र में निवासरत् लोगों को पट्टे नहीं दिये गये है जिसके कारण गरीबी रेखा से नीचे के लोगां को सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं इत्यादि का लाभ नहीं मिल पाता है और एक गरीब व्यक्ति अपना घर भी नहीं बना सकता है विधायक फूलसिंह मीणा ने सरकार से मांग कि सरकार इस हेतु एक कमेटी बनाकर इसकी हर जिले में जांच करवाकर प्रशासन शहरों के संग अभियान में पेराफेरी क्षेत्र में बसी आबादी को पट्टा दिया जायें विधायक फूलसिंह मीणा ने प्रदेश की भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व वाला भाजपा सरकार पर भरोसा करते हुए कहा कि अब इस समस्या का निवारण जरूर होगा जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले एक आमजन को भी पट्टा मिलेगा।


Share