preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

योग केंद्र में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व योग शिक्षकों का विद्यार्थियों ने किया सम्मान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विश्वविद्यालय योग केंद्र के एम.ए. योग के 7th बैच के विद्यार्थियों मधु वर्मा एवं के एल वर्मा ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. हेमराज चौधरी का माला पगड़ी ऊपरना धारण करवा व श्रीफल व तुलसी का पौधा भेंट स्वागत व सम्मान किया इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा तथा ऋषि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर योग विद्यार्थी नमन ने अपने प्रभावी मंत्रोंचार से उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम के सूत्रधार हर्ष राम ने गुरु पूर्णिमा पर्व के संदर्भ में अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी को प्रभावित किया इसके साथ साथ अन्य विद्यार्थियों ज्योति सिसोदिया अंजलि पुष्करणा अदिति शारदा तथा निखिल सोनी ने योग केंद्र के संकाय सदस्यों प्रज्ञा सांखला मीना बाबेल, किरण सोनी सुचेता परिहार पुष्पदीप प्रजापत चैताली चौहान राजेश सिंह विशाल सैनी दिनेश मीणा नम्रता दवे धरा गुप्ता रितु हर्ज पलानी हितेश बागड़ी सईदा साबिर खुशबू धाकड़ तथा गोपाल डांगी (पुस्तकालय प्रभारी) का उपरना धारण करवा व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप राव तथा फुलवंती पटेल ने किया


Share