48 घण्टो मे मोटर साईकिल चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार व मोटरसाईकिल बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बधित अपराधो को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना मे अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा थाना सर्कल मे हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात मुल्जिमो का मुखबीरो व तकनीकी सहायता से पता लगाकर अभियुक्त हेमराज पिता दौला मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी अमलोदा थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार कर अभियुक्त से प्रकरण में वांछित मोटरसाईकिल को बरामद किया 19 जुलाई 2024 को प्रार्थी हिरालाल पिता जग्गनाथ मीणा उम्र 45 साल निवासी निचला गुडा थाना सेमारी ने रिपोर्ट दी कि मै अमलोदा मे सामाजिक कार्यक्रम में आया हुआ था मेरी मोटर साइकील न.आर जे 27 एजी 9733 को खडी की थी जो वापस आकर देखा तो मेरी मोटर साइकील वहा से गायब हो गई जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे मुखबिरो से मालुमात की गयी एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर कड़ी नजर रखी गयी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सलुम्बर की साईबर सैल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अभियुक्त हेमराज पिता दौला मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी अमलोदा को डिटेन कर पुछताछ की गई उसके बाद गिरफ्तार कर प्रकरण मे माल मशरूका मोटरसाईकिल को बरामद की गई इस प्रकरण में पुलिस टीम से धर्मेन्द्रसिंह वाघेला थानाधिकारी पुलिस थाना झल्लारा,महेन्द्रसिंह हैड कानि ,महेन्द्रसिंह हैड कानि , यशपाल सिंह कानि , नयनपाल सिंह कानि ,विरेन्द्र सिंह डा. कानि ,हेमेन्द्र सिंह कानि साईबर सेल सलुम्बर का योगदान रहा