preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

चोरों ने स्कूल में किया हाथ साफ

Share

सरवाड़ ग्राम सांपली में अज्ञात चोरों ने विद्यालय भवन का ताला तोड़कर पोषाहार व खेल सामग्री बर्तन आदि चोरी कर लिए घटना का पता चलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया इस संबंध में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांपली के प्रधानाध्यापक भंवरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली की स्कूल के ताले टूटे हुए है विद्यालय के समान बिखरा हुआ है वहीं स्कूल पहुंचकर देखा तो चोरों ने पोषाहर कक्ष व कक्षा कक्षों के ताले तोड़ दिए तथा सारा सामान बिखेर दिया चोरों ने पानी की टंकी व पोषाहार में काम आने वाले विभिन्न बर्तन पुराने बर्तन खेल सामग्री एवं लगभग 14 किलो गेहूं चोरी कर लिए वहीं विद्यालय में चोरी की घटना होने से लोगों में गुस्सा देखने को मिला जिस पर पुलिसकर्मी पहुंच कर जानकारी जुटाई लोगों को जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग एकत्रि हो गये


Share