preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

टॉप टेन में चल रहे तीन आरोपी सहित पाँच आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 188/2024 में फरार चल रहे पॉच आरोपीयो को गिरफतार किया गया घटना का विवरण परिवादी रतन सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 68 साल निवासी देवलिया पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश इस आशय की पेश की कि 7 जुलाई 2024 शाम करीबन 4:30 को मैं और मेरा बेटा विपेंद्र सिंह विजयनगर रोड स्थित अपने मोटरसाईकिल शोरुम पर बैठा था तभी आरोपी अंकित पुत्र कैलाश तेली अपने साथियों के साथ आया मेरे शोरूम के अन्दर घुस गए और जान से मारने की नियत से मेरे साथ मारपीट की गई आरोपी अंकित तेली ने अपने साथियों को कहा कि आज इन दोनों बाप बेटो को जान से खत्म करके ही जाना है। आदि पर प्रकरण संख्या 188/2024 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरंभ किया गया घटना की गंभीरत प्रकरण के आरोपीगणों द्वारा ग्राम देवलिया कलॉ में दिन दहाडे परिवादी व उसके परिवार के साथ मारपीट की गई थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में भय का वातावरण पैदा हो रहा था मारपीट करने वाले आरोपीगणों में से तीन आरोपी अंकित पुत्र कैलाश जाति तेली उम्र 22 साल हेमराज पुत्र बरदा जाति तेली उम्र 34 साल सोनू पुत्र लादूराम जाति अहीर उम्र 24 साल निवासीगण देवलिया कला पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी पुलिस थाना भिनाय के टॉप टेन की श्रेणी के है आरोपी अंकित पूर्व में देवलिया कला शराब के ठेके पर जान से मारने की नियत से हमला करने व फायरिंग का आरोपी रहा है तथा आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिससे आमजन में पुलिस की कार्यशैली व छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस थाना भिनाय की टीम का मनोबल बढाते हुये थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपीगणों को शीघ्र ही गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थानाधिकारी भिनाय तथा थाना स्तर की टीम द्वारा तीनों टॉप टेन की श्रेणी में आ रहे आरोपीगणों के साथ कुल पाँच आरोपीगणों को गिरफतार किया गया कार्यवाही टीम ओमप्रकाश उनि० थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद स०उ०नि० मनमोहन कानि० मनीष कुमार कानि सुमेर कानि मंजीत सिह कानि सचिन कुमार कानि शिवराज कानि पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी का सहयोग रहा


Share