preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

अच्छी बारिश के लिए भोग लगाकर धर्म ध्वज फहराया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी पुराने कोटा रोड स्थित खेड़ा पति बालाजी मंदिर के शिखर पर आज सभी धर्म प्रेमियों ने बालाजी के भोग लगाकर ध्वजा चढ़ाई व उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया धर्म प्रेमियों का मानना है कि भगवान के हवन व भोग लगाने से इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं हमारे क्षेत्र में बरसात की अति आवश्यकता है सभी किसान भाइयों के चेहरे बरसात की कमी से मायूस हो रहे हैं इसलिए सभी ने मिलकर ध्वजा चढ़ाई ताकि अच्छी बारिश हो व किसान कुशल हो इस मौके पर मंदिर के पुजारी नोरतमल रामनारायण जी माली हेमराज सैनी बालू राम मनीष कैलाशचंद रामनिवास दिलीप सूरज, रामधन महावीर इत्यादि लोग मौजूद थे


Share