preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बन्ना लाल गुर्जर ने भारत के जांबाज सैनिकों को जो शहीद हुए हैं उनके मान सम्मान हेतु 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है और ऐसे जवान सैनिकों को हृदय से उन सभी के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा तन समर्पित मन समर्पित जीवन समर्पित भावगीत के माध्यम से सब को मार्गदर्शन प्रदान किया विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने इस पावन पवित्र दिवस और विजय दिवस के उपलक्ष पर उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया 3 मई 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठिया ने भारत की भूमि पर कब्जा करने के लिए कारगिल की पहाड़ियां पर अतिक्रमण कर लिया कारगिल की ऊंची चोटी को छुड़ाने के लिए हमारे रणबांकुरो ने अद्यम्य साहस पराक्रम के साथ तेज के साथ दुश्मनों का मुकाबला किया इस दिन हम उन सभी भारतीय सैनिक को अपनी बहादुरी और बलिदान के सम्मान हेतु हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है भारत के सैनिकों ने सभी पाकिस्तानी घुसपैठियों को कैप्टन विक्रम बत्रा पदमवीर चक्कर के निर्देशन में उन सभी घुसपैठियो को मार भगाया और ओरपोरेशन विजय दिवस मनाया गया तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इस दिवस के उपलक्ष पर सभी को बधाई प्रेषित की और जो सैनिक इस भारत भूमि इस मरूभूमि इस देश भूमि के आंचल को बचाने के लिए अपनी प्राणों की आहुति दे दी उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की अंतिम में सभी विद्यालय के भैया बहनों ने व आचार्य ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय दिवस को दिखाया गया अंतिम में माध्यमिक विभाग के भैया बहनों का कारगिल विजय दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा


Share