preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

दस साल में पहली बार रोजगार पर कई घोषणाए मिडिल क्लास को नई टैक्स प्रणाली में राहत

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा देहात जिलाध्यक्ष फिरोज पठान ने कहा कि बजट भारत की समृद्धि एवं विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला बजट है। यह गांव गरीब के विकास महिला सशक्तिकरण, टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहित और किसने की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है। गुटखा तंबाकू महंगा सोना और चांदी, दवा गोली सस्ती हुई ये भी सराहनीय है। विकसित एवं आत्मनिर्भरता भारत को परिलक्षित करते हुए आम बजट को प्रस्तुत किया। यह आम बजट गांव, गरीब, किसान महिला एवं नौजवानों समेत 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं, आशाओं एवं अमृतकाल के सभी संकल्पना को सिद्ध करने वाला है


Share