दैनिक समाचार
उमानिता फाउंडेशन स्टेशनरी वितरित कर लाया बच्चो के चेहरों पर खुशी
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर उमानिता फाउंडेशन के संरक्षक एडवोकेट निर्मल पंडित के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भिल्लूराना कॉलोनी में 125 विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण का कार्य किया गया वितरण के समय संस्थापक डॉ गौरव शर्मा के साथ अन्य सदस्य ऋतु भारद्वाज गौरव डूंगरपुरिया शिवचरण गोयल तितिक्षा भारद्वाज एवम् कुणाल शर्मा मौजूद रहे सचिव गौरव डूंगरपुरिया ने बताया की विद्यालय के शिक्षक सुशील सेन से पता चला की स्टेशनरी के अभाव में बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं इस पर संज्ञान लेते हुए संस्थापक एवम संरक्षक दोनो ने मिलकर शीघ्र प्रभाव में स्टेशनरी वितरण करवाया स्टेशनरी पा कर बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई